किसानों के आंदोलन का कई राज्यों में असर दिखा है..दिल्ली से जुड़े राजमार्गों पर हाल बुरा है. पंजाब-हरियाणा में कई जगहों पर ट्रैफिक रोक दी गई है. अंबाला के करीब किसानों ने वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगा दिया है. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर जबरदस्त गहमागहमी है. पौ फटते ही गाजीपुर में आक्रोश फूटने लगा. किसानों के इस आंदोलन को देश के बाकी हिस्सों में नई धार, नई रफ्तार देने का प्रयास हो रहा है. दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा-पंजाब में भी विरोध मुखर हो रहा है. चंडीगढ-अंबाला हाईवे पर वाहनों का आना-जाना रोक दिया गया है. पाबंदी के बाद यहां वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं. देखें ये रिपोर्ट.