सेंट्रल दिल्ली के रामकृष्णा आश्रम (RK Ashram) मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस की गाड़ी से कुचलकर एक व्यक्ति की जान चली गई. यह हादसा सुबह करीब 5:10 बजे हुआ. मृतक एक चाय की दुकान चलाता था और दिव्यांग था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गाड़ी पर सवार दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे. हादसे के बाद इलाके के लोगों ने हंगामा किया और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.