दिल्ली में आईआईटी के छात्रों ने कल रंगारंग ड्रोन शो पेश किया. सौ से ज्यादा ड्रोन आसमान में रंगारंग खूबसूरत आकृति बनाते नजर आए. आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने एक नया सॉफ्टवेयर विकसित किया है जो ड्रोन के साथ अटैच होगा और उस सॉफ्टवेयर को मदद से ड्रोन को कहीं भी उड़ाया जा सकता है. इस तकनीक में किसी को ड्रोन ऑपरेट करने की जररुत नहीं होगी, बस लोकेशन फीड करने के बाद ये कोई भी काम कर सकता है. ये तकनीक अब तक सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास ही थी. आईआईटी दिल्ली के छात्रों का ये कार्यक्रम अपनी तरह का इकलौता कार्यक्रम रहा. देखें इसका वीडियो.
Students of IIT Delhi presented an amazing drone show yesterday with more than a hundred drones. The drone made beautiful figures in the sky. Students of IIT Delhi have developed new software which when attached to the drone, can be flown anywhere without being operated. Till now only America, Russia, and China had this technology. Watch this video.