scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi heat wave: आसमान उगलता शोले, धधकती धरती ...गर्मी से कितना परेशान हिंदुस्तान !

Delhi heat wave: आसमान उगलता शोले, धधकती धरती ...गर्मी से कितना परेशान हिंदुस्तान !

दिल्ली में गर्मी का दौर रुकने का नाम नही ले रहा है. देश के बाकी हिस्सों में राहत के बाद उत्तर भारत में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है. वहीं अगले 3 दिनों तक पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी हवाएं चलने के आसार हैं. देश के कई हिस्सों में अभी भी लू चलने की संभावना हैं. देखा जाए तो राजस्थान में 14-15 तक मानसून आ सकता है. लेकिन तब तक भरात के कई हिस्सों में लू से राहत नहीं मिलेगी.

Advertisement
Advertisement