दुनिया के शहरों का तापमान बताने वाले इंडेक्स में eldoradoweather.com दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों के बीच 10 शहर भारत के हैं. जिनमें यूपी का बांदा 16 मई को 49 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म शहर के तौर पर दर्ज हुआ. इस बीच रविवार को दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद अनुमान है कि अब 20 मई तक दोबारा 45 डिग्री या उसके पार तक पारा गर्मी का जा सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 मई के बाद दिल्ली में थोड़े बादल और हल्की बारिश हो सकती है. इस वीडियो में मौसम विज्ञानी से जानिए दिल्ली-एनसीआर में पारा और कितनी लगाएगा छलांग.