scorecardresearch
 
Advertisement

'कई दिनों से अपने दोस्त के घर थी बेटी...', साक्षी की हत्या के बाद बोलीं मृतका की मां

'कई दिनों से अपने दोस्त के घर थी बेटी...', साक्षी की हत्या के बाद बोलीं मृतका की मां

राजधानी दिल्ली में नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या कर दी गई है. इस वारदात को अंजाम देने वाले लड़के की पहचान साहिल के रूप में हुई है, जिसे यूपी के बुलंदशहर से अरेस्ट कर लिया गया है. इस मर्डर का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. साहिल मे साक्षी को बेरहमी से 40 बार चाकू से वार किए और फिर पत्थर से मुंह कुचल दिया. साक्षी की मां ने कहा कि 10 दिन से दोस्त के घर में रह रही थी बेटी, साहिल के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता.

The mother of the deceased minor girl demanded a death sentence for accused, Sahil, who stabbed her daughter multiple times. The mother said the culprit should be hanged. Watch this video.

Advertisement
Advertisement