दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में हुए एक सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की जान चली गई. बीएमडब्ल्यू कार से हुई टक्कर के बाद नवजोत सिंह कुछ देर तक जीवित थे. उनकी पत्नी संदीप कौर भी बाइक पर सवार थीं और गंभीर रूप से घायल हुई हैं. संदीप कौर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आरोपी दंपति से लगातार पास के अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई. इसके बावजूद, आरोपी पति-पत्नी ने नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को धौलाकुआं से 19 किलोमीटर दूर मुखर्जी नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.