दिल्ली में एक बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से एक युवा आईएएस अधिकारी की जान चली गई है. यह अधिकारी वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी के तौर पर कार्यरत थे और अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे थे. बेकाबू रफ्तार वाली बीएमडब्ल्यू कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस मामले में कार चला रही महिला गगनप्रीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गगनप्रीत को नॉर्थ दिल्ली के अस्पताल से कस्टडी में लिया गया और धौला कुआं पुलिस चौकी लाया गया है.