दिल्ली ब्लास्ट की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों को यह संदेह है कि कार ब्लास्ट के लिए शू बम का इस्तेमाल किया गया था. फिदायीन डॉक्टर उमर के जूते में विस्फोटक पाया गया, जो उसी विस्फोटक से कार में धमाका हुआ. जांच एजेंसियों को उमर की कार से जूता भी मिला है. इन सब तथ्यों के आधार पर एजेंसियां शू बम के जरिए कार ब्लास्ट की कड़ियों को जोड़ने में लगी हैं.