रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस पर ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों का अभिनंदन किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन ने दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा किया है और यह पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का साक्षी बना है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत अब सिर्फ विदेशी हथियारों पर निर्भर नहीं है, बल्कि स्वदेशी अस्त्र-शस्त्र हमारी सैन्य शक्ति का अहम हिस्सा बन चुके हैं, जिसका प्रमाण ब्रह्मोस मिसाइल की सफलता है.