"एक है तो सेफ है" नारे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई. सत्ता पक्ष ने इस नारे को देश की एकता और अखंडता से जोड़ा, जबकि विपक्ष ने इसे धर्म के आधार पर बांटने की राजनीति करार दिया. विपक्ष ने कहा कि संविधान की रक्षा ही देश की सुरक्षा है. दोनों पक्षों ने अपने-अपने तर्क रखे और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किए.