'वोट चोरी' पर भारी पड़ेगा 'गाली' का मुद्दा? इस विषय पर आजतक के कार्यक्रम बहस बाजीगर में जमकर बहस हुई. दर्शकों ने क्यूआर कोड स्कैन करके एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपनी राय दी. इसके बाद, 'बहस बाजीगर' चुनने का समय आया. जिसमें डॉली शर्मा को आज का 'बहस बाजीगर' घोषित किया गया. देखें वीडियो.