कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में जांच जारी है. अब तक 12 बच्चों की मौत के तार कफ सिरप से जोड़े जा रहे है. छिंदवाड़ा से नागपुर लाए गए बच्चों में से 6 की मौत हो गई, जबकि चार वेंटिलेटर पर हैं. नागपुर के डॉक्टरों ने मौत के पीछे कफ सिरप होने से इनकार नहीं किया है.