मध्यप्रदेश और राजस्थान में छोटे बच्चों की कफ सिरप से हुई मौतों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. तीन साल पहले अफ्रीकी देश गांबिया में 66 बच्चों की जान गई थी, इंडोनेशिया में 200 और उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत जहरीले कफ सिरप से हुई थी. इन सभी सिरप में डीईजी और ईजी जैसे जहरीले पदार्थ पाए गए थे. इनमें से ज्यादातर सिरप बनाने वाली कंपनियां भारत में थीं.