कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ एक बड़ी बैठक की. इस बैठक में राज्यों को दवा की क्वालिटी की सघन जांच करने और कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को यह भी कहा है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप बिल्कुल न दिया जाए.