ओडिशा के कटक में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई. इस घटना के बाद शहर में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ हुई, जिससे तनाव का माहौल बन गया. हालात बिगड़ने पर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सोशल मीडिया पर 24 घंटे का प्रतिबंध है. यह झड़प शनिवार रात को मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान तेज संगीत बजाने पर आपत्ति के बाद शुरू हुई.