योग से कैंसर तक ठीक होने का दावा किया गया है, एक वक्ता के अनुसार, "हमारे तो ऐसे पेशेंट भी हैं जिनका कैंसर तक क्यूर हो गया." ट्रांसक्रिप्ट में वक्रासन, भुजंगासन और पवनमुक्तासन जैसे कई आसनों के लाभों पर चर्चा की गई है, जो बीपी, डायबिटीज और तनाव जैसी समस्याओं में फायदेमंद हैं.