शिमला में टनल निर्माण के चलते एक छह मंजिला आवासीय मकान में गंभीर दरारें आई हैं जिससे पंद्रह परिवारों को ठंड में रातभर सड़क पर रहना पड़ा. इसकी वजह से मकान और पास की ढली-संजौली बाईपास सड़क में भी दरारें आ गई हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. टनल निर्माण के दौरान विस्फोटक और भारी मशीनों के उपयोग से यह नुकसान हुआ है.