scorecardresearch
 
Advertisement

कुरआन की बेअदबी पर गला काटने की धमकी! फुराफुरा शरीफ के पीरजादा का वीडियो

कुरआन की बेअदबी पर गला काटने की धमकी! फुराफुरा शरीफ के पीरजादा का वीडियो

बांग्लादेश में हमलों का दौर जारी है. रंगपुर के पीरगंज में उपद्रवियों ने 66 घरों में आग लगा दी. पीरगंज इलाके में भी हिन्दुओं के घरों में जमकर लूटपाट और आगजनी हुई. पहले इस्कॉन मंदिर पर हमला और अब हिंदुओं की बस्तियों में आग से हिंदू दहशत में है. बांग्लादेश कार्रवाई की बात कर रहा है लेकिन वहां पर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही. इसका असर भारतीय राजनीति पर भी पड़ रहा है और मुस्लिम धर्म गुरुओं की तरफ से पवित्र धर्मग्रंथ की बेअदबी पर गला काटने जैसे बयान दिए जा रहे हैं. फुरफुरा शरीफ के पीरजादा और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के प्रमुख अब्बास सिद्दीकी का एक विवाद बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखिए.

Furfura Sharif cleric and Indian Secular Front (ISF) founder Pirzada Abbas Siddiqui stoked controversy by saying those who allegedly placed a copy of the Quran at a Durga Puja pandal in Bangladesh should be "beheaded". Watch this report.

Advertisement
Advertisement