इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से होने वाली मौतों का मामला दिन-ब-दिन गंभीर होता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे क्षेत्रीय महामारी घोषित किया गया है. जांच रिपोर्ट में नर्मदा नदी के पानी में फीकल कॉलिफॉर्म, ई-कोली, विक्रियो और प्रोटोजोआ जैसे कई खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए हैं जो लोगों की सेहत के लिए हानिकारक हैं. इस गंदे पानी के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और डायरिया के बीस नए मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन अब भी कई इलाकों में गंदा पानी आ रहा है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.