इंदौर के महू क्षेत्र में दूषित पानी पीने से 22 लोग बीमार हो गए हैं. इससे पहले भागीरथपुरा इलाके में भी गंदे पानी की वजह से बीमारी फैल चुकी है. महू के पत्ती बाजार मोहल्ला में हालात गंभीर हैं और कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तुरंत कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा है. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है और जनता को सुरक्षित पानी उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं.