अपने गुजरात दौरे पर राहुल गांधी ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया. राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में सरकार बनाती है, तो वो किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर करेगी. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने किसानों को फ्री बिजली, घरेलू कनेक्शन पर 300 यूनिट फ्री बिजली जैसे वादे भी किए. इसके अलावा राहुल ने वादा किया कि गुजरात में तीन लाख स्कूल बनाए जाएंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
On his Gujarat tour, Rahul Gandhi made a big announcement for farmers. Rahul Gandhi promised that if his party forms the government in Gujarat, it will waive off farmer's loans up to Rs 3 lakh. Apart from this h also made promises to the girls of Gujarat.