नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन में अब तक की बातचीत में सुलह के किसी फार्मूले पर सहमति नहीं बन पाई है. हासिल बस यही है कि किसान और सरकार संवाद की एक नई तारीख पर सहमत हो गए हैं. तब तक दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की घेराबंदी जारी है. किसान चाहते हैं कृषि कानून वापस लिया जाए. सरकार कानून में संशोधन का प्रस्ताव दे रही है. कल सुबह से जारी बैठको के दौर से ये उम्मीद थी कि कोई रास्ता निकल जाएगा लेकिन पांचवे दौर तक की बातचीत में भी बात नहीं बन सकी. किसानों के साथ अब तक कुल 11 घंटे की बातचीत हुई है. 11 दिन हो किसानों के आंदोलन के हो गए हैं, लेकिन सहमति नहीं बन सकी है. किसान अब 8 दिसंबर को भारत बंद की तैयारियों में जुटे हैं. देखिए खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.