संसद में लगातार पांचवें दिन जोरदार हंगामा हुआ, जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च निकाला और बिहार विधानसभा में भी विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष का आरोप है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया गरीबों को वोटिंग से बाहर करने की मंशा से की जा रही है.