चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है. विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया में जल्दबाजी और त्रुटियां हैं. चुनाव आयोग ने बताया है कि 51 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं, जिनमें 26 लाख स्थानांतरित, 18 लाख मृत और 7 लाख डुप्लीकेट मतदाता थे. विपक्ष ने बिहार और झारखंड में आधार कार्ड के उपयोग पर सवाल उठाए हैं.