यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में हैं जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से एक घंटे तक मीटिंग की. उनकी महत्वपूर्ण मुलाकात बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से भी होगी. इसके अलावा दोपहर में वे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे. यह दौरा इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि मकर संक्रांति के बाद उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है.