मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में वे भारतीय जनता पार्टी के सातों सांसदों के साथ चर्चा करती दिख रही हैं. हमले में उनके सिर, पीठ, हाथ और घुटनों में चोटें आई थीं, लेकिन अब उनका स्वास्थ्य बेहतर है. सांसदों से मुलाकात के बाद मनोज तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दृढ़ हैं और लगातार जनसुनवाई जारी रखेंगी.