भारत में बुधवार को देश के 259 जिलों में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. यह 54 साल में पहली बार है कि इस तरह का अभ्यास किया जा रहा है, इससे पहले 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ऐसी ड्रिल हुई थी. इस मॉक ड्रिल का आदेश केंद्र सरकार ने सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के सेक्शन 19 के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए दिया है.