राजस्थान और मध्यप्रदेश में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के बाद देशभर में चिंता का माहौल है. इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आवाज उठाई है. उन्होंने बताया कि बीते साल मार्च 2024 में गुजरात पुलिस की सूचना पर धनबाद के बरवडा क्षेत्र से नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली फैंसीड्रिल कफ सिरप की 26,000 बोतलें जब्त की गई थीं, जिनकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये थी.