संसद में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा को लेकर गतिरोध बना हुआ है. दोनों सदनों में विपक्ष और सत्ता पक्ष की ओर से कई दिनों से नोटिस दिए गए हैं. सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह नियमों और अध्यक्ष की अनुमति के बाद किसी भी विषय पर चर्चा से पीछे नहीं हटेगी. हालांकि, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएससी) में यह तय किया गया है कि पहले 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा की जाएगी.