scorecardresearch
 
Advertisement

'आई लव मोहम्मद' जुलूस पर बवाल, पुलिस पर पथराव और सियासत, देखें

'आई लव मोहम्मद' जुलूस पर बवाल, पुलिस पर पथराव और सियासत, देखें

कानपुर में 'आई लव मोहम्मद' बैनर को लेकर विवाद गहरा गया है. गलत जगह पर पोस्टर लगाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद अफवाहें फैलीं और कई जगहों पर गलत नारे लगे. एक पक्ष का आरोप है कि पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और पथराव भी हुआ. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि 'आई लव मोहम्मद' जुलूस 1400 साल से निकल रहा है और इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. बहस के दौरान यह भी कहा गया कि 'ये एक अपराध को ढकने के लिए आई लव मोहम्मद का इस्तेमाल किया जा रहा है.'

Advertisement
Advertisement