चंद्रयान-तीन के लैंडर विक्रम आज चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा. ऐसे में अमेरिका के उस अपोलो मिशन की यादें ताजा हो गई हैं. जब इंसान ने चांद पर पहला कदम रखा था. अमेरिका का अपोलो मिशन और नील आर्मस्ट्रांग की चांद पर चहलकदमी. देखें वो दुर्लभ तस्वीरें.