मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कफ सिरप को लेकर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न देने और 5 साल तक के बच्चों को भी इससे बचने की सलाह दी गई है. मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि जांच में कफ सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकोल या एथिलीन ग्लाइकोल जैसे खतरनाक रसायन नहीं पाए गए हैं.