असम के माजुली के धुनागुरी घाट पर एक कार फेरी रैंप से फिसलकर सुबनसिरी नदी में जा गिरी. कार का चालक समय रहते वाहन से छलांग लगाकर खुद को बचाने में सफल रहा. आसपास मौजूद लोगों ने तुरन्त ही रस्सी फेंककर युवक को बाहर निकाला. जैसे ही युवक रस्सी पकड़ रहा था, कार पूरी तरह से नदी में डूब चुकी थी.