देश के कई शहरों में आसमानी आफत बरस रही है. उत्तर प्रदेश में यमुना और गंगा नदियां उफान पर हैं. मथुरा में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. शहर के बाजारों और गलियों में पानी भर गया है, जिससे सड़कों पर नाव चलाने की नौबत आ गई है. कई घरों में भी यमुना का पानी घुस गया है. मथुरा के बस स्टॉप पर बसें डूबी हुई हैं.