Bus on Fire: शुक्रवार को जम्मू में एक बड़ा हादसा हुआ. कटरा से जम्मू आ रही एक बस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई है. इस हादसे में कई यात्रयों की मौत हो गई है और करीब 22 लोग झुलस गए हैं. इनमें 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. श्रद्धालुओं से भरी ये बस कटरा से जम्मू जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, कटरा से आ रहे माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की बस में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. दमकल की गाड़ियां यहाँ पहुँच चुकी है. इस वीडियो में देखें इस हादसे से जुड़ी बाकी जानकारी.
A bus with pilgrims on board caught fire near Katra in Jammu and Kashmir. As per preliminary investigation, the fire started in the engine area of the bus. Watch this video to know further details.