दिल्ली के तुर्कमान इलाके में आधीरात को बुलडोजर गरजा और फैज ए इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण ढहा दिया गया. बुलडोजर एक्शन के दौरान भारी हंगामा हुआ. पुलिस पर पथराव किया गया. मस्जिद से सटे बारात घर और डायग्नोस्टिक सेंटर को गिराने के लिये देर शाम 17 बुलडोजर मौके पर पहुंचे थे.भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. बुलडोजर एक्शन से पहले ही मस्जिद के आसपास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और नारेबाजी शुरू हो गई. बैरिकेड लगाकर लोगों को रोकने की कोशिश की गई लेकिन भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए. उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग किया.