सड़क पर खुलेआम कुर्सी डालकर शराब पीने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उत्तराखंड पुलिस ने कोर्ट से बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद उसकी तलाश तेज कर दी है. देहरादून में बीच सड़क पर बैठकर शराब पीने के आरोप में यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है. एक हफ्ते पहले बॉबी कटारिया का सड़क पर शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को कटारिया के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे और फिर शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने पाया कि वीडियो देहरादून के किमारी मार्ग का है. कटारिया के खिलाफ कैंट थाने में मामला दर्ज किया गया है.