महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को नोटिस भेजने के बाद सोमवार को बीएमसी की टीम उनके घर इंस्पेक्शन और मेजरमेंट के लिए पहुंची. सूत्रों के मुताबिक, एक दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों ने नारायण राणे के घर का इंस्पेक्शन किया. किसी भी तरह की कानून-व्यवस्ता की स्थिति न पैदा हो इसलिए राणे के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई. बताया जा रहा है कि मंत्री राणे पर कोस्टल नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत मिली थी. देखें ये रिपोर्ट.