प्रधानमंत्री मोदी ने आज Forum for India-Pacific Islands Cooperation Summit में हिस्सा लिया, जिसमें 14 Pacific Island Countries के नेता शामिल हैं. इस समिट का मकसद है Pacific Islands क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना. इस फोरम का गठन वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की फिजी यात्रा के दौरान किया गया था.