बंगाल में आरोपों की बयार बह रही है. 10 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद से बीजेपी पूरी तरह से आक्रामक रुख अख्तियार कर चुकी है. उसका सीधा आरोप है कि सत्ता के नशे में चूर होकर टीएमसी कार्यकर्ता इस तरह के हमलों को अंजाम दे रहे हैं. पार्टी ने आज चुनाव आयोग से गुहार लगाई कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उसे अभी से हालात का जायजा लेना होगा. कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवालों के जवाब खोजने होंगे. इकलौता मुद्दा बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर पिछले हफ्ते हुआ हमला ही नहीं है. साल भर में ही पश्चिम बंगाल में बीजपी विधायक समेत कई कार्य़कर्ताओं की हत्या कर दी गई. बीजेपी के आरोपों के बचाव में खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उतर आई हैं. आज एक रैली में उन्होंने बीजेपी पर पलटवार किया. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.