scorecardresearch
 
Advertisement

'तिरंगे' के जरिये 'देशभक्ति' पर निशाना, ताइवान के पास चीन का अभ्यास, देखें ब्रेकिंग न्यूज

'तिरंगे' के जरिये 'देशभक्ति' पर निशाना, ताइवान के पास चीन का अभ्यास, देखें ब्रेकिंग न्यूज

नेशनल हेराल्ड केस में इसी कार्रवाई से कांग्रेस भड़की हुई है. कांग्रेस ने इस ऐक्शन के बाद कहा था कि अब याचना नहीं रण होगा. अब इस पर बीजेपी की तरफ से जवाब दिया गया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अब कांग्रेस के नेता पहले कहते थे कि सत्याग्रह होगा और अब रण की बात कर रहे हैं. चीन और ताइवान के बीच तनातनी आज नए मुकाम पर पहुंच गई है. ताइवान के पास सात जगहों पर चीन ने जंग का अभ्यास शुरू कर दिया है. आज सुबह से चीनी मिसाइलों गरज रही हैं. चीन की हरकतों से ऐसा लग रहा है मानो ताइवान को सबक सिखाने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है. देखें ब्रेकिंग न्यूज.

Congress is furious over the Ed action in the National Herald case. Rahul Gandhi targeted the BJP government and PM Modi over this. China has started war exercises at seven places near Taiwan. Chinese missiles have been roaring since this morning. Watch breaking news.

Advertisement
Advertisement