बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर आज स्थिति साफ हो सकती है. आज दोपहर एक बजे आरजेडी विधायक दल की बैठक है और चार बजे बीजेपी ने बैठक बुलाई है. इसके अलावा रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू की बैठक होगी. ये तमाम संकेत बता रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू के रास्ते अलग हो गए है. जेडीयू के सासंदों ने मोदी नीतीश साथ को जरूरी बताना शुरु कर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये एपिसोड.
Political upheaval has once again engulfed Bihar as speculation is rife that Chief Minister Nitish Kumar is likely to break away from the Mahagathbandhan (Grand Alliance) and reunite with the BJP amid escalating tensions with allies from the INDIA bloc. Nitish Kumar may be sworn in for an unprecedented ninth term as Chief Minister.