बिहार के छपरा क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक हत्या के आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है. पकड़े गए अपराधी पर हत्या और लूट के छह से अधिक मामले दर्ज हैं. यह एनकाउंटर विष्णुपुरा इलाके में हुआ और इसे इलाके में बड़ी सुरक्षा सफलता माना जा रहा है.