देशभर में कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. ज्यादातर इलाकों में चल रहा ये दौर मॉनसून पूर्व बारिश यानि प्री मॉनसून रेन है। लेकिन, लगातार बन रहे हालातों को देखें तो बहुप्रतीक्षित मॉनसून भारतीय मेन लैंड पर अब कभी भी दस्तक दे सकता है.