बेंगलुरु कैफे धमाके में संदिग्ध की पहचान तो हो गई है, लेकिन अब तक पुलिस उस तक पहुंच नहीं पाई है. धमाके से पहले संदिग्ध कैफे से बाहर आता दिख रहा है. उसने कैफे में आते ही रवा इडली का ऑर्डर किया, लेकिन बिना खाए वो कैफे से निकल गया. देखें ये वीडियो.