बेंगलुरु में 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी ने आत्महत्या कर ली. मृतक ने 23 पन्नों का सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो छोड़ा, जिसमें उसने अपनी पत्नी, ससुराल वालों और एक फैमिली कोर्ट जज पर गंभीर आरोप लगाए. अतुल ने जज पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि उसकी पत्नी 3 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी. इस मामले में पुलिस जांच शुरू हो गई है.