पश्चिम बंगाल के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर देर रात फुट ओवर ब्रिज पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब रात लगभग 11:45 पर एक महिला फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर गिर गई और उसे बचाने की कोशिश में भीड़ का दबाव बढ़ने से हालात बेकाबू हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं.