पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा फैल गई. आरोप है कि यहां गुस्साई भीड़ ने करीब एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया. 8 लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. लेकिन इस हो रही सियासत अपने चरम पर है. आज बीजेपी की केंद्रीय टीम बीरभूम पहुंची है. हिंसा के बाद बीजेपी ने इलाके का दौरा किया और हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. देखें
A BJP delegation, led by West Bengal BJP chief Sukanta Majumdar, reaches Bengal 's Bagtui Village in Rampurhat, Birbhum to meet the victims of arson and violence where eight people were killed.