scorecardresearch
 
Advertisement

Beating Retreat Ceremony: BSF जवानों का जबरदस्त जोश, देखें अटारी बॉर्डर पर बीट‍िंग र‍िट्र‍ीट सेरेमनी

Beating Retreat Ceremony: BSF जवानों का जबरदस्त जोश, देखें अटारी बॉर्डर पर बीट‍िंग र‍िट्र‍ीट सेरेमनी

भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के अमृतसर सेक्टर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और पाक रेंजर्स की अनोखी तरह की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होती है. आज भी 26 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर हिंदुस्तानियों का जोश हाई दिखा. वैसे हर रोज दिन ढलने के साथ ही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होती है लेकिन गणतंत्र दिवस पर इसका एक अलग ही नजारा होता है. इस ड्रिल के दौरान जवान अपने-अपने देश की तरफ से शक्ति प्रदर्शन करते हैं. इस सेरेमनी को देखने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, लेकिन इस साल भी दर्शक दीर्घा में कोरोना के कारण ये संख्या भले ही कम दिखी पर जोश आसमान से भी ऊपर था. देखिए पूरी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी.

At the Attari-Wagah border near Amritsar, the Punjab Beating Retreat ceremony is organised by the Border Security Force (BSF) and Pak Rangers daily. But the Beating Retreat ceremony held on the occasion of Republic Day is another experience. The josh of BSF jawans was sky-high during the Beating Retreat ceremony today.

Advertisement
Advertisement